अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब के लुधियाना की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के मास्टरमाइंड ने अब दीपिका लूथरा को धमकी दी है। दीपिका अमृतसर की रहने वाली है। वह इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डालती हैं। दीपिका के 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों ने लूथरा को धमकाया कि वह अश्लील कंटेंट बनाना बंद करे वर्ना कमल भाभी की तरह अंजाम भुगतने को तैयार रहे। इससे पहले मेहरों दीपिका को बहाने से बुलाकर जबरन माफी भी मंगवा चुका है। जिसका वीडियो भी उसने जारी किया था।
दीपिका ने अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाकर अपनी व परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
दीपिका ने कहा-
अगर कल को मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदार सरकार और पुलिस होगी। मैं डरी हुई हूं। हमें कहा गया कि इस बार शव मिला है, अगली बार शव भी नहीं मिलेगा।

दीपिका अमृतसर की रहने वाली हैं। 10वीं तक पढ़ाई करने वाली दीपिका मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जिसमें उनके पिता, दादी, भाई और बहन हैं। वह पिछले 5 साल से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है।
इसी साल मार्च के महीने में लूथरा को धमकी मिली थी। जिसके बाद लूथरा से अमृतपाल मेहरों ने माफी भी मंगवाई थी। इस माफी का एक वीडियो दीपिका ने 26 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया था। दीपिका ने बताया कि अमृतपाल ने माफी वाला वीडियो डिलीट नहीं करने को कहा था, इसलिए मैंने अभी तक वो डिलीट नहीं किया है।
दीपिका का कहना है कि वह मुख्य रूप से फैशन, लाइफस्टाइल और पेड प्रमोशन से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं। पहले वह सोशल मीडिया पर डबल मीनिंग कंटेंट पोस्ट करती थीं, लेकिन धमकियों के बाद उन्होंने इसे बदल दिया। अब वह साफ-सुथरा कंटेंट बनाती हैं।
दीपिका ने धमकी को लेकर कहा- क्या मारना इतना आसान है कि हर किसी को मार दिया जाए। मेरे परिवार में पिता, दादी, छोटी बहन और भाई है। मेरी पूरी फैमिली को टेंशन है, मेरा पूरा परिवार आज काम पर नहीं गया। मैं पहले किसी के कहने पर डबल मीनिंग कंटेंट डालती थी लेकिन अब मैं समझ गई हूं। मैं सिख परिवार से नहीं हूं। मेहरों जानबूझकर मेरे पीछे पड़ा है।

