नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के कारण भारत से विदेश जाने वाले यात्रियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी (जरूरी सूचना) जारी की है।
इंडिगो का बयान
इंडिगो ने कहा है कि इस समय ईरान और उसके आस-पास के इलाकों का एयरस्पेस (हवाई रास्ता) बंद है। इसकी वजह से कुछ फ्लाइट्स का रास्ता बदलना पड़ सकता है और यात्रा में ज्यादा समय लग सकता है। कई फ्लाइट्स लेट भी हो सकती हैं। इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जरूर चेक करें। यात्रा की योजना उसी हिसाब से बनाएं। अगर फ्लाइट में कोई बदलाव होता है, तो एयरलाइन की टीमें यात्रियों की मदद के लिए तैयार हैं।

हम आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
इंडिगो ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हम आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईरान के आसपास के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, इसलिए कुछ फ्लाइट्स देरी से चल सकती हैं या उनका रूट बदला जा सकता है। कृपया घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें।”
एयर इंडिया की 16 फ्लाइट्स पर असर
एयर इंडिया ने भी एक दिन पहले सूचना जारी की थी कि युद्ध के कारण उसकी 16 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। इनमें कुछ का रूट बदला गया है, और कुछ फ्लाइट्स को बीच रास्ते से वापस भारत भेज दिया गया।
हमला होते ही एयरस्पेस खाली
जैसे ही इजरायल ने ईरान पर हमला किया, ईरान और आसपास का पूरा एयरस्पेस खाली हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हमले से पहले ईरान का एयरस्पेस फ्लाइट्स से भरा था, लेकिन हमला होते ही सभी फ्लाइट्स वहां से हट जाती हैं और रास्ता बदल लेती हैं।
यात्रियों के लिए सलाह
अपनी फ्लाइट की जानकारी समय-समय पर चेक करते रहें। एयरपोर्ट समय पर पहुंचें, लेकिन घर से निकलने से पहले स्टेटस जरूर देखें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए एयरलाइन की वेबसाइट, ऐप या कस्टमर केयर से जानकारी लें। इस समय सुरक्षा सबसे ज़रूरी है, इसलिए एयरलाइंस समय-समय पर बदलाव कर रही हैं।

