जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर से संबंध रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज और आम आदमी पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने मीडिया से बातचीत की। पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंजाबी इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या किए जाने और कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले खालिस्तानियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
जालंधर में शाम मीडिया से बातचीत में हरभजन सिंह ने साथ ही ये भी बताया कि जल्द वह जालंधर के बर्ल्टन पार्क का नाम बदलने जा रहे हैं। हरभजन सिंह ने कहा- पंजाब के मुख्यमंत्री खेलों के प्रति काफी प्रेम रखते हैं। ऐसे में ये राज्य के लिए खुशी की बात है।
हरभजन ने आगे कहा- काफी सरकारें आई, लेकिन वह स्पोर्ट्स को लास्ट विषय रख देती है। सीएम मान खुद स्पोर्ट्स लवर है। वह हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल और वॉलीबाल सहित अन्य गेम्स के शौकीन है।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी पंजाब से सांसद हरभजन सिंह ने कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले खालिस्तानी उपद्रवियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर कहा- हर वर्ग और हर क्षेत्र में बहुत अच्छे लोग होते हैं और कुछ उनमें शरारती लोग भी होते हैं, जोकि सिर्फ नुकसान पहुंचाने की ताक में रहते हैं। उनका काम है शरारत करनी।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन ने आगे कहा- दुनिया एक और बेहतर जगह बन सकती है, अगर हम प्यार बांटेंगे। अगर हम एक दूसरे दुश्मन बनकर चलेंगे तो फिर उनके साथ रहने का कोई फायदा नहीं है। उक्त खालिस्तानी उपद्रवियों के प्रदर्शन में बच्चे मौजूद थे, बच्चों क्या पता कि वे क्या कर रहे हैं।
मगर ये हम बड़े लोगों की जिम्मेदारी है कि हम उन्हें सही दिशा दिखाएं। मुझे लगता है कि हमें प्यार जा बीज लगाना चाहिए, ना कि भड़ास का और कनाडा में जो हुआ है और हो रहा है, ये निंदा के लायक है। हमेशा ऐसी घटनाओं की निंदा करता हूं।

