बठिंडा (द पंजाब प्लस) लुधियाना की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की मौत दम घुटने से हुई थी। कंचन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मौत से पहले उनका गला घोंटा गया था। वहीं, मामले के मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह के अरेस्ट वारंट जारी हो गए हैं। अब उसे यूएई से वापस लाने के लिए अरेस्ट वारंट की कॉपी वहां की अथॉरिटी को भेजने की तैयारी पुलिस ने की।
बता दें कि इस पूरी वारदात की जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरों ने ली है, जो कि वारदात के बाद यूएई भाग गया। हालांकि पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों आरोपियों जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों कमल कौर भाभी की हत्या के बाद अमृतसर एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर यूएई गया है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री से यह बात स्पष्ट हो चुकी है। वहीं, पुलिस जांच में यह सामने आया है कि कमल कौर की हत्या के बाद अमृतपाल सिंह मेहरों को बठिंडा से अमृतसर पहुंचने में दो लोगों ने मदद की थी।
इनमें तरनतारन निवासी रणजीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति शामिल है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बठिंडा पुलिस ने रणजीत सिंह का भी एलओसी (लुकआउट सर्कुलर) जारी कर दिया है। साथ ही, आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

