जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के नकोदर क्षेत्र में एक महिला से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पंजाब राज्य महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट तलब की है। आयोग ने अधिनियम 2001 की धारा 12 के तहत कार्रवाई करते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
वीडियो में गांव रायपुर गुजरां के गुरजीत सिंह और एक महिला मिलकर पीड़िता से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
इस पर महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने निर्देश दिए हैं कि किसी वरिष्ठ अधिकारी से तुरंत जांच कराई जाए और पूरी रिपोर्ट गुरुवार तक आयोग कार्यालय में भेजी जाए, ताकि आगे की सख्त कार्रवाई की जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर महिला को पीटने का एक वीडियो राजविंदर सिंह नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया था। वीडियो में एक व्यक्ति और महिला (हाथ में चुड़ा पहने हुईं थी) एक बुजुर्ग महिला को बुरी तरह से जमीन पर लेटा कर पीट रहे हैं।
वीडियो शेयर करने वाले राविंदर सिंह ने वीडियो के साथ लिखा था कि जालंधर के नकोदर तहसील के रायपुर गुजरां गांव का यह व्यक्ति गुरजीत सिंह है।

