लुधियाना (द पंजाब प्लस) लुधियाना के शेरपुर इलाके में एक नीले ड्रम से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव प्लास्टिक के बोरे में लपेटा हुआ था। व्यक्ति की टांग व गला रस्सी से बंधा मिला। इलाके में बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर के अनुसार, मृतक प्रवासी प्रतीत होता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। फिलहाल शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन शव की हालत खराब है।
लुधियाना शहर में करीब 42 ऐसी ड्रम कंपनियां है जहां ड्रम तैयार होते है। पुलिस ने इन ड्रम कंपनियों की भी लिस्ट बनाई है। पुलिस को जो ड्रम बरामद हुआ है वह बिल्कुल नया है। शक है कि हत्या पूरी प्लानिंग से की गई है। हत्या से पहले ही ड्रम को ताजा खरीदा गया है।
फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर तक का एरिया चैक करना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज आदि चैक किए जा रहे है। सेफ सिटी कैमरों का भी पुलिस सहारा ले रही है। वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड के कैमरे भी चैक करवाए जा रहे है। लाडोवाल टोल प्लाजा से शेरपुर तक की रुट मैप को पुलिस ट्रैक कर रही है। कुछ संदिग्ध वाहनों के नंबर भी पुलिस चैक कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से करीब 5 किलोमीटर तक का एरिया चैक करना शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज आदि चैक किए जा रहे है। सेफ सिटी कैमरों का भी पुलिस सहारा ले रही है। वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड के कैमरे भी चैक करवाए जा रहे है। लाडोवाल टोल प्लाजा से शेरपुर तक की रुट मैप को पुलिस ट्रैक कर रही है। कुछ संदिग्ध वाहनों के नंबर भी पुलिस चैक कर रही है।
थाना डिवीजन नंबर 6 की एसएचओ कुलवंत कौर ने कहा कि कई ड्रम कंपनियों से भी बातचीत चल रही है। घटना स्थल के आस-पास काफी प्रवासी रहते है। जिस कारण उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
मरने वाले चेहरे से प्रवासी लग रहा है। उसके शरीर पर अभी किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला। शव की हालत जरूर खराब है। पोस्टमॉर्टम के बाद पता चल पाएगा कि किन हालातों में व्यक्ति की मौत हुई है।

