नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एयर इंडिया की एक फ्लाइट (AI-2948) में तैनात क्रू मेंबर को एक धमकी भरा पत्र मिला। इस पत्र में लिखा था कि फ्लाइट में बम है। जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया और विमान की पूरी जांच शुरू कर दी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
आपको बता दें कि धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों और बम निरोधक दस्ते ने विमान के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। सीटों से लेकर लगेज तक, हर कोने की जांच की गई। कई घंटे की जांच के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद इस धमकी को ‘हॉक्स कॉल’ (फर्जी अलर्ट) घोषित कर दिया गया।
हाल के हफ्तों में एयर इंडिया की उड़ानों में कई तरह की तकनीकी और परिचालन से जुड़ी समस्याएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं ने एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था और विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई फ्लाइटें तकनीकी कारणों से रद्द की जा चुकी हैं, जिससे यात्रियों में भी चिंता का माहौल है।

