चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) अहमदाबाद प्लेन क्रैश में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब भाजपा प्रभारी विजय रूपाणी की मौत के बाद, चंडीगढ़ स्थित भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में सुनील जाखड़ ने आम आदमी पार्टी, सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब की सरकार अब केवल पैसा कमाने में लगी है।
जाखड़ ने कहा, “केजरीवाल की दिल्ली वाली टीम ने पंजाब को एटीएम नहीं, पूरा बैंक बना दिया है। ये लोग पंजाब का खून-पसीना निचोड़कर हजारों करोड़ रुपए निकालने की योजना बना रहे हैं, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं होने देगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति भगवंत मान के सामने झुका नहीं, उस पर केस दर्ज किया जा रहा है, जबकि जो रात के अंधेरे में पैर पकड़कर आया, उसे रात में ही बधाई दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सारी पार्टियों के नेताओं के खाते चैक किए जाए और सच्चाई सामने लाई जाए। अंत में जाखड़ ने कांग्रेस और आप को “चोर-सिपाही” की जोड़ी बताते हुए जनता से अपील की कि इससे छुटकारा पाने का वक्त आ गया है।
जाखड़ ने मीडिया के सामने कहा कि जिस तरह कॉल पर लोगों को ठगने के लिए स्कीमें बताई जाती हैं और भारत सरकार चेतावनी देती है, वैसे ही पंजाब सरकार भी लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अब पंजाब सरकार खुद एक ऑफिशियल पोंजी स्कीम बन चुकी है।”
जाखड़ ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को भ्रमित कर रही है कि उनकी जमीनों की कीमत बढ़ गई है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के मंत्री हरपाल चीमा के उस बयान पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि एक एकड़ की डेढ़ करोड़ वाली जमीन अब सात करोड़ की हो गई।
जाखड़ ने पूछा, “जो जमीन सरकार के अधीन आ गई, क्या किसान उसे जब चाहे बेच सकता है? जिन खसरा नंबरों पर सरकार का कब्जा है, क्या वहां की जमीन अब बिक सकती है?”
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को ख्याली पुलाव दिखा रही है और अंत में उनकी जमीनें औने-पौने दामों पर प्राइवेट डेवेलपर्स को दी जाएंगी। उन्होंने कहा, “ये एक सुनियोजित गुमराह करने की योजना है, और इसे ‘पोंजी सरकार’ का नाम दिया जाना चाहिए।”

