मध्य प्रदेश (द पंजाब प्लस) मध्य प्रदेश के छतरपुर में बड़ा हादसा हो गया है। जहां, जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले गुरुवार (2 जुलाई) को सुबह आरती के बाद टेंट गिर गया। जिससे एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 5 अन्य लोग घायल बताया जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा ररहा है कि तेज हवा या निर्माण में खामी के चलते एक भारी टेंट अचानक गिर पड़ा। कुछ लोग टेंट के नीचे दब गए और वहां अफरा-तफरी मच गई।
हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे हुआ, जब बारिश से बचने के लिए लोग टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक श्रद्धालु की पहचान अयोध्या निवासी राजेश कुमार कौशल के रूप में हुई है। वे अपने परिवार के 6 लोगों के साथ बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचे थे।
आपको बतादें, कि 4 जुलाई 1996 को छतरपुर के गढ़ा गांव में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्म हुआ था। बाबा बागेश्वर 4 जुलाई को अपना 29वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। बागेश्वर धाम पर उनके जन्मोत्सव के लिए भव्य तैयारियां चल रही हैं। कथा के लिए विशाल पंडाल निर्मित किया गया है, जहां वह 4 जुलाई को दिनभर अपने शिष्यों के साथ समय बिताएंगे।