नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर आने वाली है। सरकार जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance – DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। उम्मीद है कि इस बार DA में 3% से 4% तक इजाफा हो सकता है, जिससे यह बढ़कर 58% या 59% तक पहुंच सकता है।
महंगाई भत्ते की गणना जिस आधार पर की जाती है, वह है अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW)। मई 2025 में यह सूचकांक 0.5 अंक की बढ़त के साथ 144 पर पहुंच गया है। इससे पहले मार्च में यह 143 और अप्रैल में 143.5 था। लगातार तीन महीने से इंडेक्स में वृद्धि देखी जा रही है, जो DA में बढ़ोतरी की संभावना को और मजबूत करता है।
इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। यदि DA में 3% की बढ़ोतरी होती है, तो यह बढ़कर 58% हो जाएगा। वहीं, अगर 4% इजाफा होता है, तो DA 59% पर पहुंच सकता है। अंतिम निर्णय जून 2025 के CPI-IW आंकड़ों पर निर्भर करेगा, जो जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में सामने आएगा।
सरकार की ओर से DA में बढ़ोतरी का आधिकारिक ऐलान अगस्त या सितंबर 2025 में किया जा सकता है। इस संशोधित भत्ते को जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा और उसी महीने से एरियर के साथ भुगतान संभव है।