जालंधर (दीपक पंडित) राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकी कनेक्शन को लेकर पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में छापेमारी की है। पंजाब में मोगा के तहत आते धूरकोट (निहाल सिंह वाला), होशियारपुर के गांव डल्लेवाल और जिला जालंधर के तहत आते गांव दौलपुर (किशनगढ़) में एनआईए ने आतंकी और विदेश में बैठे गैंगस्टरों से कनेक्शन को लेकर रेड की है।
जालंधर में किशनगढ़ के साथ लगते गांव दौलपुर में पूर्व सरपंच मलकीत सिंह दौलतपुर जो किअभी अकाली दल का लीडर है के घर छापेमारी की है। NIA की टीम ने सुबह करीब 3 बजे मलकीत सिंह दौलतपुर के घर पर दबिश दी। उस वक्त सारा परिवार सोया हुआ था। उन्होंने घर पर दबिश के बाद सभी को अलग-अलग कमरों में बिठा दिया और अलग-अलग पूछताछ की।
इसी तरह से गैंगस्टर सिंडिकेट को लेकर NIA की टीम ने मोगा जिला के तहत आते गांव धूरकोट (निहाल सिंह वाला) में जसविंदर सिंह के घर पर छापामारी की। जसविंदर ने भी NIA के अधिकारी विदेश में बैठे गैंगस्टरों को लेकर पूछताछ कर रही है।
इसके अलावा NIA की टीम ने सुबह पौ फटने से पहले होशियारपुर के गांव डल्लेवाल में लवशिंद्र सिंह के घर पर दबिश दी। लवशिंद्र सिंह जो कि पूर्व में सिख स्टूडेंट फेडरेशन का नेता भी रहा है से भी विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों से कनेक्शन को लेकर पूछताछ चल रही है।