जम्मू-कश्मीर (द पंजाब प्लस) माता वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। बता दें कि कटरा से भवन की ओर जाने वाले पुराने मार्ग पर स्थित बाणगंगा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते बड़ा भूस्खलन हो गया, जिसमें कई यात्री मलबे की चपेट में आ गए।
सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे में पहाड़ी से अचानक चट्टानें और भारी मलबा गिरने लगा, जिससे मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा पर थे, जिनमें से कई मलबे में फंस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भारी बारिश के चलते ट्रैक पर बने सुरक्षा शेड भी ध्वस्त हो गए हैं।
हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमों ने मोर्चा संभाल लिया। श्राइन बोर्ड के कर्मचारी, पुलिस बल, पिट्ठू व पालकी सेवा कर्मियों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया। अब तक कई श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक इलाज के लिए भेजा गया है। फिलहाल, मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह इस महत्वपूर्ण मार्ग पर भूस्खलन के चलते अस्थायी रूप से रास्ता बंद करना पड़ा था। हालांकि, श्राइन बोर्ड की सफाई टीमों ने तत्परता दिखाते हुए करीब एक घंटे में मार्ग को पुनः चालू कर दिया था। लेकिन मंगलवार को फिर से आई भीषण बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।
प्रशासन और श्राइन बोर्ड की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। एनडीआरएफ और पुलिस बल भी मौके पर तैनात हैं ताकि फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके।

