नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक सक्रिय सदस्य आकाशदीप सिंह उर्फ ‘बाज’ को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है। 22 वर्षीय आकाशदीप पंजाब के अमृतसर जिले के चन्नके गांव का रहने वाला है और अप्रैल 2025 में बटाला के क्विला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था।
पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर उसे इंदौर की एक निर्माण साइट से पकड़ा गया, जहां वह क्रेन ऑपरेटर के रूप में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह गुजरात से भागकर इंदौर में छिपा हुआ था। उसके खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस पूछताछ में आकाशदीप ने स्वीकार किया कि वह अप्रैल 2025 में पंजाब के बटाला जिले के क्विला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था। इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर हैप्पी पचिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया जैसे BKI से जुड़े आतंकियों ने ली थी। इसके साथ ही दिल्ली को भी धमकी दी गई थी।
जांच में सामने आया है कि आकाशदीप एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में था, जो BKI से जुड़ा हुआ है और भारत के बाहर से निर्देश ले रहा था। आरोपी को सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए निर्देशित किया जा रहा था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पहले गुजरात में उसकी मौजूदगी का सुराग मिला, लेकिन बाद में पुष्टि होने पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार भड़ाना के नेतृत्व में टीम ने इंदौर में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को दिल्ली लाकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को सूचना थी कि BKI का यह मॉड्यूल दिल्ली की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। आकाशदीप द्वारा हथियारों की सप्लाई और आतंकी संपर्क इसी मंशा की ओर संकेत करते हैं। पूछताछ में और भी नेटवर्क, संपर्क सूत्र और फंडिंग के खुलासे की उम्मीद है।