द पंजाब प्लस /अगस्त की शुरुआत आम जनता के लिए कई बड़े बदलावों के साथ हुई है। UPI से जुड़े नए नियम, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती, हवाई यात्रा महंगी होने के संकेत, और बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी अहम डेडलाइन जैसी बातें सीधे तौर पर आपके बजट और लेन-देन पर असर डाल सकती हैं। आइए जानते हैं आज से लागू हुए 5 प्रमुख बदलावों के बारे में…
1. UPI बैलेंस चेक करने की लिमिट तय
अब से UPI ऐप्स पर एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा। यह नियम नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने लागू किया है। इसका उद्देश्य UPI नेटवर्क पर लोड को कम करना है। व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को हो सकती है थोड़ी दिक्कत, क्योंकि उन्हें हर ट्रांजैक्शन के बाद बैलेंस देखने की जरूरत होती है। साधारण उपयोगकर्ता के लिए 50 बार की सीमा पर्याप्त मानी जा रही है।
2. बिल पेमेंट्स होंगे अब टाइम स्लॉट में प्रोसेस
अब से EMI, बिजली-पानी का बिल, OTT सब्सक्रिप्शन जैसे भुगतान तय समय पर ही प्रोसेस होंगे। पहले ये कभी भी हो सकते थे। इस बदलाव से सर्वर पर अचानक लोड नहीं पड़ेगा। ट्रांजेक्शन की स्पीड और सफलता दर बढ़ेगी। अच्छी खबर ये है कि ₹2000 से अधिक की UPI ट्रांजैक्शन पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा इसकी पुष्टि राज्यसभा में की जा चुकी है।
3. कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
1 अगस्त से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹33.50 से ₹34.50 तक सस्ता हो गया है।
दिल्ली में नई कीमत ₹1,631.50
मुंबई में ₹1,582.50,
कोलकाता में ₹1,734.50,
चेन्नई में ₹1,789.00
ध्यान दें: घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
4. हवाई सफर हो सकता है महंगा
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में लगभग 3% की वृद्धि हुई है। इसके चलते एयरलाइंस कंपनियां हवाई टिकटों की कीमतें बढ़ा सकती हैं। त्योहारों के मौसम में यह बढ़ोतरी यात्रियों की जेब पर असर डाल सकती है।
5. PNB ग्राहकों के लिए KYC की अंतिम तारीख
अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है और आपने अभी तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराया है, तो सावधान हो जाइए। 8 अगस्त 2025 तक KYC अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह समयसीमा उन ग्राहकों पर लागू होगी, जिनका KYC 30 जून 2025 तक लंबित था। अगर केवाईसी नहीं कराई गई, तो खाते से लेनदेन प्रभावित हो सकता है।

