चंडीगढ़ (द पंजाब प्लस) शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को एक बार फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किए गए मजीठिया की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली की विशेष अदालत में हुई, जहां अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को आगे बढ़ाने का आदेश दिया।
क्या है मामला?
आपको बता दें कि बिक्रम मजीठिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस मामले की जांच पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की जा रही है। उनके खिलाफ लंबी जांच के बाद उन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया था।

