चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों की आम बदलियां करने की तारीख पंजाब सरकार की तरफ से बढ़ा दी गई है। पहले ये 23 जून से 1 अगस्त थी, जिसे अब 20 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। पंजाब सरकार के पर्सोनल विभाग की पर्सोनल पॉलिसी-2 शाखा की तरफ से सूबे के सभी विभागों के मुखी, डिविजन कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर, सब-डिविजन मैजिस्ट्रेट, सभी बोर्ड /कॉर्पोरेशन के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टरों को पत्र जारी किया है।
जिसमें कहा गया है कि 20 अगस्त के बाद आम बदलियों पर संपूर्ण रोक होगी। इन बदलियों को लेकर एक्साइज एंड जीएसटी विभाग सहित जिला प्रशासकीय कॉम्पलेक्स, खेल विभाग, पंजाब रोडवेज सहित दूसरे विभाग भी बदलियों की लिस्टें तैयार कर रहे है।

