उत्तराखंड (द पंजाब प्लस) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने (Cloud Burst) की बड़ी घटना सामने आई है। इस प्राकृतिक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज़्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। धराली गांव गंगोत्री धाम और मुखवा गांव के पास स्थित है, जहां नाले के ऊपर बादल फटने से पानी और मलबा तेज़ी से नीचे आया, जिससे कई घर पूरी तरह तबाह हो गए।
नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया
बादल फटने के बाद, नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। तेज बहाव के साथ मिट्टी, पत्थर और मलबा बहकर नीचे बस्तियों में आ गया। कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है। अब भी इलाके में बारिश जारी है, जिससे फिर से बादल फटने का खतरा बना हुआ है।
अमित शाह ने सीएम धामी से की बात
SDRF, NDRF, स्थानीय पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। आईटीबीपी (ITBP) की टीम को भी रेस्क्यू में लगाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

