ओटावा (द पंजाब प्लस) कनाडा के सरी में खालिस्तानियों ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्झर के समर्थकों ने कथित रूप से एक ‘दूतावास’ स्थापित कर दिया है। खालिस्तान के समर्थकों ने इसे अम्बैसी ऑफ द रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान का नाम दिया है। यह ‘दूतावास’ गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के सामुदायिक केंद्र के एक हिस्से में बनाया गया है। सुरक्षा एजैंसियां इस घटनाक्रम पर विशेष नजर रखे हुए हैं, क्योंकि यह कदम प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा घोषित सिख जनमत संग्रह (सिख रेफेरेंडम) से पहले सामने आया है।
यह प्रतीकात्मक ‘दूतावास’ खुले तौर पर प्रतिबंधित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्झर का समर्थन करता हुआ बताया जा रहा है। स्थानीय और राष्ट्रीय सुरक्षा एजैंसियां खालिस्तान आंदोलन से जुड़े इन घटनाक्रमों पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। गौरतलब है कि कनाडा के प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के शहर सरे में ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्झर की हत्या 18 जून 2023 को हुई थी। 45 साल का अलगाववादी हरदीप सिंह निज्झर कनाडा में सिख फॉर जस्टिस का चीफ था।

