जम्मू-कश्मीर (द पंजाब प्लस) उधमपुर के कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ की गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। इस एक्सीडेंट में दो सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई। जबकि, 16 जवान घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि इस ह्रदयविदारक घटना की जानकारी है और वह अधिकारियों के संपर्क में हैं। इस घटना में अभी तक 2 जवानों की मौत हो गई है।

18 जवान थे वाहन में सवार
सीआरपीएफ की तरफ से बताया गया कि 187वीं बटालियन का एक वाहन, जिसमें 18 जवान सवार थे. आज सुबह लगभग 10:30 बजे ये वाहन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खाई में गिर गया। सीआरपीएफ की तरफ से बताया गया कि 187वीं बटालियन का एक वाहन, जिसमें 18 जवान सवार थे। आज सुबह ये वाहन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खाई में गिर गया। इसमें मौजूद सभी जवान घायल हो गए हैं और दो जवानो की मौत हो गई है।

