पठानकोट (द पंजाब प्लस) पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज यानी सोमवार को सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डमटाल की पहाड़ियों में अचानक भूस्खलन होने से सड़क पर एक बड़ा पत्थर आ गिरा। इस दौरान वहां से गुजर रही एक कॉलेज बस और एक बाइक उस पत्थर से टकरा गए। घटना में बाइक दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। साथ ही साथ बस में सवार सभी लोग और बच्चे सुरक्षित हैं।
टक्कर के बाद स्कूल बस हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
हालांकि, गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। वहीं, बाइक पर सवार दो युवक गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत बच्चों को दूसरी बस में सुरक्षित बैठाकर उनके स्कूल भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से स्थिति जल्द ही सामान्य कर दी गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र में बरसात और ढीली मिट्टी के कारण अक्सर इस तरह के भूस्खलन होते रहते हैं, जिससे सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों के लिए खतरा बना रहता है। इसे लेकर पठानकोट जिला प्रशासन ने भी उक्त एरिया की पहाड़ियों का मुआयना शुरू कर दिया गया है।

