द पंजाब प्लस/ भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब यह सेरेमनी शाम 6:00 बजे शुरू होकर 6:30 बजे तक चलेगी। पहले यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे आरंभ होता था और 7 बजे तक चलता था।
मौसम के बदलाव को देखते हुए लिया गया फैसला
पंजाब में इन दिनों बदलते मौसम और शाम के समय तेजी से होते अंधेरे को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ अधिकारियों ने समय परिवर्तन का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि समय में यह बदलाव दर्शकों की सहूलियत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
हर दिन सैकड़ों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक इस भव्य समारोह को देखने के लिए अटारी बॉर्डर पहुंचते हैं। नए समय के अनुसार अब पर्यटकों को समारोह के बाद लौटने में अधिक सहूलियत होगी, खासकर उन लोगों के लिए जो दूर-दराज से आते हैं या जिन्हें अंधेरा होने से पहले वापस लौटना होता है।

