नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक युवक ने हमला किया। यह घटना तब घटी जब मुख्यमंत्री सीएम आवास में जनसुनवाई कर रही थीं। आरोपी ने पहले उन्हें कुछ कागज दिए और फिर अचानक शोर मचाने लगा। इस दौरान आरोप है कि उसने सीएम पर हमला किया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
हमलावर ने सीएम का हाथ खींचने की कोशिश की
शुरुआत में यह जानकारी सामने आई थी कि हमलावर ने मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा था, लेकिन दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस खबर का खंडन करते हुए बताया कि हमलावर ने सीएम का हाथ खींचने की कोशिश की, जिससे हाथापाई हुई और मुख्यमंत्री का सिर किसी चीज से टकराया।
आरोपी की हुई पहचान, जानें क्या बोले परिवार वाले
फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह गुजरात के राजकोट का निवासी है। आरोपी के परिवारवालों ने बताया कि वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं है, और उसे जानवरों से बहुत प्यार है। राजेश के परिवारवालों के अनुसार, वह हाल ही में दिल्ली में आवारा कुत्तों के बारे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से परेशान था, और उसी मुद्दे को लेकर वह दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने गया था।
क्या कर रही दिल्ली पुलिस?
दिल्ली पुलिस ने आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने की योजना बनाई है, और गुजरात पुलिस से भी जानकारी की पुष्टि की जा रही है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने आरोपी के राजकोट स्थित घर पर भी पूछताछ के लिए रेड की, जहां आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि वह एक सरल और उदार व्यक्ति था। घटना के बाद, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की हालत स्थिर है, लेकिन वह अभी भी सदमे में हैं।
चश्मदीद ने बताया पूरा घटनाक्रम
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की चश्मदीद सामने आई है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद चश्मदीद अंजलि ने कहा कि यह गलत है। जनसुनवाई का सभी को अधिकार है। अगर कोई धोखेबाज उन्हें थप्पड़ मार सकता है, तो यह बहुत बड़ी बात है, मैं वहीं थी। वह शख्स बोल रहा था तभी एकदम से ही उसने थप्पड़ मार दिया। फिर पुलिस उसे ले गई।
आरोपी मौके की तलाश में था
वहीं एक और अन्य प्रत्यक्षदर्शी सुरेश खंडेलवाल ने कहा, “मैं यहां पहुंचा और इसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री बाहर आईं। उन्होंने लोगों से मिलना शुरू कर दिया। वह (आरोपी) मौके की तलाश में था और उसने उन पर हमला कर दिया। यह सुबह 8.05-8.10 बजे के आसपास हुआ। पुलिस उसे ले गई।”

