जालंधर (दीपक पंडित) विश्व प्रसिद्ध पंजाबी हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का आज स्वर्गवास हो गया। उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 65 वर्ष के थे। उनका पार्थिव शरीर 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन की खबर से पंजाबी फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

