द पंजाब प्लस/ पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शहरों के साथ-साथ अब अपने कमजोर पक्ष ग्रामीण इलाकों पर भी फोकस करना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार की 8 योजनाओं के सहारे बीजेपी गांवों में एंट्री कर अपना आधार मजबूत करने में जुट गई।
आज बीजेपी के प्रधान सुनील जाखड़ को फाजिल्का जिले के गांव रायपुर की ओर जाते हुए पुलिस ने रास्ते में रोक दिया है। क्योंकि वह वहां पर कैंप में शामिल होने जा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने वहीं, बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनके साथ पूर्व सेहत मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी समेत काफी संख्या में भाजपा नेता वहां पर पहुंच गए है। वहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इसके बाद पंजाब पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया है। उन्होंने पंजाब सरकार की तानाशाह को बताया ।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी सीधे लोगों को केंद्र की योजनाओं के लिए सरकार के पोर्टल पर रजिस्टर करवा रही है। इस पर पंजाब की आम आदमी पार्टी AAP सरकार ने आपत्ति जताई है। राज्य सरकार का कहना है कि यह काम राज्य सरकार का है और इससे डेटा लीक होने का खतरा है।
उन्होंने कहा कि मुझे भगवत मान के पंजाब होने का संदेह है। पंजाब में पहले बाहर से आए आक्रमणकारी आते थे। अब दिल्ली से लुटेरे आए हुए हैं, चंडीगढ़ में बैठे हुए। जो कहते है कि चुनाव जीतने के लिए साम, दंड, वेद सब करेंगे। अभी तो अरेस्ट हो रही है, सिर फटेंगे। मुझे कहते थे कि सुनील की पंगड़ी नहीं है। पगड़ी की लाज रख लो। ताकत का इतना नशा।

