बिहार (द पंजाब प्लस) बिहार के पटना में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मधुबनी जिले के ग्रामीण कार्य विभाग में तैनात अधीक्षण अभियंता (Superintending Engineer) विनोद कुमार राय के घर छापा मारा। इस दौरान उनके घर से भारी मात्रा में नकदी, जले हुए नोट, महंगी घड़ियाँ, सोने-चांदी के जेवर और जमीन के कागजात बरामद हुए हैं।
रेड में क्या-क्या मिला?
कुल 40 लाख रुपए कैश बरामद हुआ। इनमें से करीब 20 लाख रुपए के नोट जले हुए थे, जिन्हें बाथरूम में जलाया गया था। नोटों को टॉयलेट, पानी की टंकी और किचन के पाइपों में छुपाया गया था। कई करोड़ की जमीन के कागजात, 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर, तीन नए iPhones, और महंगी घड़ियां, जिनमें एक की कीमत 6.5 लाख रुपए और बाकी कई घड़ियां 1.5 लाख रुपए तक की थीं।
नोट जलाने की कोशिश
जब EOU की टीम रेड करने पहुंची, तो इंजीनियर की पत्नी ने उन्हें घर में घुसने से घंटों रोके रखा। रात 1:30 बजे से सुबह 5 बजे तक, टीम घर के बाहर इंतजार करती रही। इस दौरान, अंदर इंजीनियर की पत्नी ने 500-500 के नोटों की गड्डियां बाथरूम में जलानी शुरू कर दीं और राख को टॉयलेट में बहा दिया। सुबह टीम जब घर में घुसी, तो वहां बाथरूम में जले हुए नोट और छत पर पानी की टंकी में पॉलिथीन में बंद 40 लाख रुपए के नोट मिले। इन जले नोटों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम (FSL) को बुलाया गया।
रेड के दौरान ड्रामा
जांच के दौरान इंजीनियर की पत्नी की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर निगम की टीम को बुलाकर शौचालय की सफाई करवाई गई, ताकि जलाए गए नोटों की राख को निकाला जा सके।
EOU की कार्रवाई अभी जारी
EOU टीम की ओर से यह बताया गया कि इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के मामले में यह कार्रवाई की गई है। अब इस पूरे मामले में आगे की जांच होगी और यह पता लगाया जाएगा कि इतनी बड़ी रकम और संपत्ति कहाँ से आई।

