जालंधर (दीपक पंडित) लाखों लोगों की आस्था का केन्द्र बन चुका उत्तरी भारत का प्रसिद्ध बाबा सोढल मेला जोकि इस बार 6 सितंबर को मनाया जा रहा है। मेले से 5 दिन पहले ही अभी से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। मंदिर मार्ग के पूरी तरह से रंग-बिरंगी लाईटों से सुसज्जित कर दिया गया है। श्री सिद्ध बाबा सोढल ट्रस्ट की तरफ से तैयारियां लगभग पूर्ण रूप से हो चुकी हैं वहीं, झूले सज चुके हैं व स्टालों पर सामान बिकना शुरू हो गया है। रविवार से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हुआ।
इस बार भक्तोंकी आस्था बाबा के प्रति पहले ही देखने को मिली। इस दौरान भगतों की तरफ से लगाए गए लंगर की शुरुआत ट्रस्ट के कैशीयर सुरेश चड्ढा, ट्रस्टी व मेला इंचार्ज तरसेम कपूर की तरफ से की गई। इस मौके पर चड्ढा बिरादरी के कैशीयर अनिल चड्ढा, गणोश चड्ढा काला, रमन शर्मा, अश्वनी शर्मा, सौरभ शर्मा शामिल थे।

