चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौजूदा समय में पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें अमृतसर, गुरदासपुर, मोगा, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर, पटियाला, मोहाली, कपूरथला, जालंधर और लुधियाना शामिल हैं। जालंधर के फिल्लौर में सतलुज का जलस्तर बढ़ने से श्री शनि मंदिर में 2 फीट तक पानी घुस गया। भाखड़ा का जलस्तर भी खतरे के निशान से मात्र 2.71 फीट नीचे रह गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1312 गांव प्रभावित हो चुके हैं। अमृतसर के गांव सठियाला में मकान की छत गिरने से 12 साल की लड़की की मौत हो गई।
खतरे के निशान से मात्र 2.71 फीट दूर है भाखड़ा बांध का जलस्तर
नंगल: भाखड़ा बांध का जलस्तर 2 सितंबर को 1677.29 फीट तक जा पहुंचा है, जोकि खतरे के निशान से मात्र 2.71 फीट दूर है। वहीं भाखड़ा बांध से सटी गोबिंद सागर झील में आने वाले पानी की आमद 97670 कयूसिक रही। भाखड़ा बांध से ट्रबाईनों व फल्ड गेटों के जरिए छोड़े जाने वाले पानी की मात्र 65000 कयूसिक है, जबकि नंगल पहुंचते-पहुंचते खड्डों व नालों का पानी इसमें मिलकर इसकी संखया 66000 क्यूसिक पहुंच जाती है। इस तरह नंगल डैंम से नंगल हाईडल नहर में 9000 कयूसिक व आनंदपुर हाईडल चैनल 7000 कयूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं अगर बात करें सतलुज दरिया की करें तो उसमें नंगल डैंम से 50,000 कयूसिक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है।
962 मैडीकल कैंपों में 32,000 का चैकअप
विभाग के मुताबिक मैडीकल टीमों द्वारा अभी तक 962 मैडीकल कैंप लगाकर 31876 लोगों का चैकअप व इलाज किया जा चुका है। इन कैंपों में दस्त, गैस्ट्रो, शूगर, ब्लड प्रैशर, चमड़ी व आंखों की इंफैक्शन, कुत्ते के काटने व अन्य बीमारियों के अलावा गर्भवती महिलाओं का चैकअप भी किया जा रहा है। सभी जिलों में बाढ़ प्रभावितों के लिए 66 तरह की दवाइयों, 21 खपत सामान पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है।
11,000 आशा वर्कर भी मैदान में
विभाग की ओर से दी जानकारी के मुताबिक 11,103 आशा वर्कर लोगों को पानी व मच्छरों से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक कर रही हैं। बीमारियों की रोकथाम के लिए घर-घर क्लोरीन टैबलेट और पैलेट वितरित किए जा रहे हैं तथा लोगों से साफ या उबला हुआ पानी पीने की अपील की जा रही है। इस बीच मंगलवार को लुधियाना की सिविल सजर्न डा. रमणदीप कौर ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलैंसों के बेड़े को बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना किया।

