जालंधर (दीपक पंडित) लुधियाना जिले में सतलुज नदी से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। सतलुज पर गांव ससराली के पास बने बांध में बीते 48 घंटों से दरार पड़ने का खतरा बना हुआ है। शुक्रवार दिन भर में बांध पर 16 फुट का कटाव हो चुका है। जिसके बाद किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए बनाए ट्यूबवेल के कमरे बह चुके हैं। पानी आगे बढ़ते हुए रिंग बांध तक पहुंच चुका है।
ये नया रिंग बांध मुख्य बांध से 700 मीटर दूरी पर बनाया गया, ताकि पानी के तेज बहाव को कंट्रोल किया जा सके। हालात को देखते हुए यहां आर्मी और NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। प्रशासन की तरफ से बांध का कटाव रोकने की काफी कोशिश की गई, लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
बता दें कि अगर यहां से पानी निकला तो लुधियाना के 14 गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। इसके अलावा शहरी इलाके राहों रोड, टिब्बा रोड, ताजपुर रोड, नूरवाला रोड और समराला चौक तक पानी पहुंच सकता है। वहीं साहनेवाल के धनांसू इलाके में भी पानी भरने की आशंका है, जिससे 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो सकते हैं।

