कपूरथला (द पंजाब प्लस) कपूरथला में आज यानी शनिवार को भाई-बहन की नहर में डूबने से मौत हो गई। हादसा फगवाड़ा में डुग्गा और जगपालपुर गांवों के बीच बहने वाली नहर में हुआ। जालंधर के ऊंचा गांव के रहने वाले भाई-बहन की नहर में डूब गए थे।
मृतकों की पहचान 37 वर्षीय दीपा और 27 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है। दोनों साइकिल से रानीपुर गांव से दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी साइकिल बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। घटना के बाद आसपास रहने वाले गुज्जर समुदाय के युवकों ने दोनों के शव नहर से बाहर निकाले। शवों को सिविल अस्पताल फगवाड़ा के शवगृह में पहुंचाया गया।
फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल और जगपालपुर गांव के अवतार सिंह मंगी ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर सड़क का पुल बहुत छोटा है। इस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि मृतक भाई-बहन के परिवार को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई संभव नहीं है।

