चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में मौजूदा हालात और बाढ़ संकट को देखते हुए आज राज्य की कैबिनेट की एक अहम बैठक होने जा रही है। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इस बैठक की अध्यक्षता मोहाली के फोर्टिस अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। बता दें कि उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन राज्य के हालात की गंभीरता को देखते हुए वह अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
अस्पताल से करेंगे कैबिनेट की अगुवाई
जानकारी के अनुसार, सीएम भगवंत मान फिलहाल पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कैबिनेट की बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता वे अस्पताल से करेंगे और राज्य के अहम फैसलों पर अपनी राय देंगे। अधिकारियों का कहना है कि यह बैठक पंजाब के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।

