सरहिंद (द पंजाब प्लस) सरहिंद के सानीपुर के पास से गुजर रही भाखड़ा नहर में दो युवकों के डूबने का मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा जिला व पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाए जाने के बाद नहर में गिरे युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार गांव खरे की नहर में विक्की नाम का युवक फिसल गया, जिस पर उसे बचाने के लिए दो युवक नहर में कूद गए, लेकिन वे नहर के तेज पानी के बहाव में डूब गए, जबकि पहले गिरा युवक तैरकर बाहर निकल आया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गोताखोर राजीव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव चरनाथल खुर्द निवासी सुरमुख सिंह और बलजीत सिंह नहर में डूब गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
फिलहाल, दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल पाया है। उधर, थाना सरहिंद के एस.एच.ओ. पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और गोताखोरों की मदद से लापता युवक की तलाश कर रही है।

