जालंधर (दीपक पंडित) नगर निगम जालंधर ड्राइवर यूनियन की ओर से मणिपुर में हुई अमानवीय घटना की कड़ी निंदा की गई और यूनियन की ओर से आज काम-काज बिल्कुल बंद रखा गया। इसकी जानकारी देते हुए यूनियन के प्रधान मुनीष बाबा और शम्मी लूथर ने कहा कि मणिपुर में हुई घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि उक्त घटना को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आज पंजाब बंद के किए गए आह्वान का हमारी यूनियन ने पूर्ण समर्थन करते हुए काम-काज ठप्प रखा है।
उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो दारिंदगी की गई, उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाया गया, उन पर अत्याचार किया गया, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि करीब तीन महीने से मणिपुर हिंसा में जल रहा है और हजारों लोग इस हिंसा से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर हमने माननीय राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर जालंधर को ई-मेल द्वारा भेजा है जिसमें मांग की गई है कि मणिपुर घटना के पीडि़तों को जल्द से जल्द न्याय दिया जाए और इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले दोषियों को ऐसी सजा दी जाए कि भविष्य में कोई और ऐसा करने की सोच भी न पाए। इस अवसर पर उनके साथ अरुण कल्याण, चेयरमैन पप्पू, सनी गिल, रोहित खोसला, दविन्द्र काली आदि मौजूद थे।