जालंधर (दीपक पंडित) सवर्गवासी माता सुखजिंदर कौर जी की याद में जय शंकर ब्लड सेवा सोसाइटी जालंधर और सहयोगी संस्था महादेव ब्लड सेवा और वेलफेयर सोसाइटी,जालंधर की ओर से 5वा विशाल रक्तदान शिविर 13 अगस्त 2023 दिन रविवार को माता चिंतपूर्णी मंदिर निकट भगत कबीर पार्क, गड़ा,जालंधर में लगाया जा रहा है तो सभी से बिनती है की कैंप में आकर रक्तदान कर सहयोग करे इस कैंप की जानकारी देते हुए स्वर्गवासी माता सुखजिंदर कौर जी के पुत्र मनिंदर सिंह खोसला ने बताया कि वो हर साल अपनी माता जी की याद में रक्तदान कैंप का आयोजन करते है और वो सभी से अपील करते है की सभी जालंधर वासी कैंप में पहुंच कर मानवता की सेवा में रक्तदान कर अपना सहयोग करे ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके ।ओर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में शहर के समाज सेवक भी हाजिर होंगे जिनको उनकी सेवा के लिए सम्मान दिया जाएगा और हर रक्तदान करने वालो का सम्मान किया जाएगा
इस मौके पर जय शंकर ब्लड सेवा सोसाइटी के चेयरमैन मोहित कपूर और महादेव ब्लड सेवा और वेलफेयर सोसायटी के प्रधान अनिल कुमार(शुभम) ओर उप प्रधान विपन भगत जी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनो संस्थाओं के रक्तदानी वीरों और वीरांगनाओं द्वारा जालंधर में और पंजाब के कई शहरों में समय समय पर खून की कमी को पूरा किया जाता है फिर चाहे दिन हो या रात सभी रक्तदानी हर समय सेवा के लिए तत्पर तैयार रहते है दोनो संस्थाओं का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा करना है ।इस मौके पर सरदार बलविंदर सिंह खोसला जी, सोनू खोसला जी ,सागर कल्याण जी,मोहित कपूर, वीपन भगत,अनिल कुमार(शुभम) और संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।