पठानकोट (द पंजाब प्लस) पंजाब में रविवार रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर किया गया है। BSF जवानों ने पठानकोट में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉस कर रहे व्यक्ति को मार गिराया। करीब 14 राउंड फायरिंग हुई। व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव झाड़ियों में मिला।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर कमलजीत पोस्ट पर बीती रात फायरिंग हुई, जिसमें पाकिस्तान की ओर से भारत की सीमा में घुसपैठ कर रहे एक घुसपैठिये को मार गिराया गया।हालांकि इसमें अभी तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, लेकिन सूत्रों की मानें तो बॉर्डर पर काफी हलचल दिखाई दे रही है। इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और BSF की टुकड़ियां काफी अलर्ट हैं।
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12:30 बजे BSF जवानों ने सीमावर्ती इलाके में बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिये की संदिग्ध गतिविधि देखी। सैनिकों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका तो जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी।मिली जानकारी के मुताबिक, शव के पास 2 मोबाइल फोन और एक टॉर्च पड़ी मिली, जिसे BSF ने जब्त कर लिया। सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच कर जांच कर रही हैं। पंजाब पुलिस के SSP-DSP के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।