मीटिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री और विधायक के बीच जलालाबाद में बुनियादी ढांचे के विकास, अवशेष प्रबंधन, सेनिटेशन और नागरिक सहूलतें जैसे नाजुक पहलूओं पर बहुत गहराई से चर्चा की गई। उन्होंने समूचे शहरी लैंडस्केप को बढ़ाने के लिए कीमती सूझ प्रदान की। उन्होंने कहा कि यह सहयोगी पहलकदमी बेहतर शहरी जीवन हालातों को उत्साहित करने के लिए सरकार के समर्पण को दर्शाती है।
स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने आगे कहा कि पंजाब सरकार के पास राज्य के विकास कामों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है। राज्य में चल रहे और नये बनाऐ जाने वाले विकास कामों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बात का भी विशेष ध्यान रख रही है कि विकास कार्य बढ़िया गुणवत्ता भरपूर हों।
इस मौके पर मीटिंग में स्थानीय निकाय विभाग के सचिव श्री अजोए शर्मा और डायरैक्टर श्री उमा शंकर गुप्ता और अन्य उपस्थित थे।