जालंधर (दीपक पंडित) इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड मामले में आज कोर्ट चार्ज फ्रेम कर सकती है। पिछले महीने पंजाब पुलिस की तरफ से मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थी। इसके बाद केस का ट्रायल शुरू हुआ। पिछली सुनवाई में पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश न किए जाने के कारण 21 अगस्त की तारीख डाली गई थी।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नंगल अंबिया की जालंधर में मैच के दौरान गैंगस्टरों ने हत्या कर दी थी। केस में पंजाब-हरियाणा के कई गैंगस्टर आरोपी हैं। पिछली सुनवाई के दौरान राजिंदर, मनजोत, सचिन के अलावा दिल्ली की तिहाड़ जेल से कौशल चौधरी, विकास माहले अमित डागर और अमृतसर की मॉडर्न जेल और कपूरथला से फतेह सिंह उर्फ युवराज, सिमरनजीत उर्फ जुझार सिंह उर्फ गैंगस्टर, यादविंदर सिंह को पेश किए गया था। हरिंदर सिंह फौजी और विकास माहले उर्फ विकास दहिया की कोर्ट में पेश नहीं हो सकी थी।