चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले पंजाबी गायक गुरदास मान को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गायक गुरदास मान को पाकिस्तान के पंजाब में सम्मानित करने का फैसला रद्द कर दिया गया है। वारिस शाह अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड देने वाली वारिस शाह आलमी फाउंडेशन ने अपने फैसले में बदलाव कर लिया है। कुछ सप्ताह पहले इस फाइंडेशन ने उक्त अवॉर्ड से पंजाबी गायक गुरदास मान को सम्मानित करने की बात कही थी।
फाउंडेशन ने कहा कि अब वारिस शाह अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड से बाबा ग्रुप के सूफी गायकों को सम्मानित किया जाएगा। इस फैसले के पाकिस्तान के गीतकारों, सूफी गायकों व साहित्यकारों में खुशी का माहौल है। अचानक से बदले इस फैसलो को सरहदों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि जब फाउंडेशन इस अवॉर्ड गुरदास मान को देने की बात कही थी तब कनाडा के सरी में सार्वजनिक इकट्ठ में इसका विरोध किया गया था। यही नहीं इस अवॉर्ड को लेकर पाकिस्तान में भी इसका विरोध किया गया था। आपको बता दें गायक गुरदास मान ने सरहद पार बसे लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है। उन्होंने हमेशा सभ्यता दरशाते गीतों को पहल दी है और हर उम्र के लोगों इनके गाने बहुत पसंद आते हैं।