लुधियाना (द पंजाब प्लस) लुधियाना के सरकारी स्मार्ट स्कूल बधोवाल में गिरे लैंटर को लेकर नई अपडेट सामने आई है। इस दौरान मलबे में दबे अध्यापकों में एके की मौत होने की सूचना मिली है। मृतक अध्यापक की पहचान रविंदर कौर निवासी जीएसएसएस बधोवाल के रूप में हुई है। मलबे के नीचे दबे 3 अध्यापकों को रैस्क्यू किया गया है और एक की जान नहीं बचाई जा सकी जिससे उसकी मौत हो गई।
इस हादसे में अध्यापक की मौत को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का ट्वीट भी सामने आया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ”सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल बधोवाल (जिला लुधियाना) की बहुत की दुखदायी सूचना मिली है, स्कूल निर्माण के दौरान लैंटर गिरने से 4 अध्यापक मलबे के नीचे दब गए जिनमें एक की मौत के बारे में पता चला है.. मैं शिक्षा विभाग के सभी अफसरों व जिला प्रशासन को लुधियाना को तुरन्त सहायता पहुंचाने के लिए कह दिया है…वाहेगुरु से मृतका की आत्मिक शान्ती व परिवार को दुख सहने की अरदास करते हैं। बता दें लुधियाना के सरकारी स्मार्ट स्कूल बधोवाल लैंटर करने से 4 अध्यापक मलबे के नीचे दब गए थे। इस घटना के बाद बच्चों और अध्यापकों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।