जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर शहर की पीपीआर मार्केट अब एक बार फिर से नए विवाद में घिर गई है। एक अज्ञात व्यक्ति ने मार्केट की पार्किंग में खड़े 2 दोपहिया वाहनों को आग लगा दी। वह तब तक वहां पर खड़ा देखता रहा जब तक कि आग पूरी तरह से भड़क नहीं गई। इसके बाद मौके से फरार हुआ।
पीपीआर मार्केट की पार्किंग में आगजनी का यह सारा खेल वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। आग लगाने वाला व्यक्ति साइको किस्म का लग रहा है। उसके मन में जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है कि आग लगाते समय उसे कोई पकड़ सकता है। वह बड़े आराम से पार्किंग में आया और दो दोपहिया वाहनों को आग लगा गी। फिर जब तक आग आग लपटों का रूप नहीं ले लेती वह वहीं पर खड़ा रहा।
जब आग पूरी तरह से फैल गई तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने खुद अपने प्रयासों से आग पर काबू पाया। दोपहिया वाहनों के आसपास अन्य वाहन भी खड़े थे, लेकिन वह आग की चपेट में आने से बच गए। पुलिस ने पार्किंग में आग की घटना सामने आते ही मौके से सीसीटीवी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।