चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) गिद्डड़बाहा के बी.डी.ओ. पर घोटाले के आरोप लगे हैं जिसका खुलासा आर.टी.आई. ने किया है। मिली जानकारी के अनुसार आर.टी.आई. ने साल 2017-21 के दौरान हुए घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस दौरान किसी गांव में चल रहे काम को लेकर सीमेंट की एक बोरी 3500 रुपए में खरीदी गई और एक ईंट की कीमत 400 बताई जा रही है। अगर ऐसे में 15 बोरियां सीमेंट खरीदा गया तो उसकी कीमत 52,500 रुपए हुई है। वहीं 350 ईंटें खरीदी गई तो उसकी कीमत 400 रुपए के हिसाब से 1,40,000 रुपए बनी।
उधर, यह भी बात सामने आई है कि बड़े अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस बी.डी.ओ. घोटाले के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। जांच के बाद जो नतीजा सामने आएगा उसी के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि बिलों की जांच घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सहित संबंधित अन्य सीनियर अधिकारियों को भी इस महाघोटाले की जांच करने की अपील की गई है