जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर के ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जश्नवीर की आत्महत्या मामले में लाइन हाजिर चल रहे थाना डिवीजन नंबर 1 के प्रभारी नवदीप सिंह, मुंशी बलविंदर और महिला कॉन्स्टेबल जगजीत कौर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज होते ही फरार हो गए हैं। पुलिस ने फरार चल चल रहे तीनों पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।
जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 1 में तत्कालीन SHO नवदीप सिंह, मुंशी बलविंदर और महिला कॉन्स्टेबल जगजीत कौर के टॉर्चर और अपमानित किए जाने के बाद ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जश्नवीर ने गोइंदवाल साहिब में पुल से ब्यास में छलांग लगा दी थी। जश्नवीर की डेड बॉडी तो तीन दिन पहले खेत में दबी हुई मिल गई गई थी, लेकिन मानवजीत का अभी कुछ पता नहीं चला है।
लाइन हाजिर किए तीनों पुलिस मुलाजिम आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज होते ही पुलिस लाइन से गायब हो गए। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि तीनों अंडरग्राउंड होने के बाद लगातार कुछ वकीलों के संपर्क में हैं और अग्रिम जमानत के लिए जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। कपूरथला कोर्ट में तीनों अपने वकील के माध्यम से जल्द अग्रिम जमानत याचिका दायर कर सकते हैं।