लुधियाना (द पंजाब प्लस) कमिश्नरेट पुलिस ने 2 सोने के तस्कर गिरफ्तार किए हैं जोकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की तस्करी करते थे। वे सोने की पेस्ट बनाकर सामान में डालकर लाते थे। आरोपियों से 1 किलो 230 ग्राम सोने की पेस्ट, 32 बोर की देसी पिस्तौल, 5 कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी आजाद सिंह और आशु कुमार उर्फ आशु हैं जबकि पुलिस ने दुबई में बैठे आजाद के जीजा पुनीत सिंह उर्फ गुरु उर्फ पंकज जोकि मास्टरमाइंड है और उसके साथी परविंदर सिंह को भी केस में नामजद किया है।
सी.पी. सिद्धू ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान आरोपियों से एक डायरी मिली है जिसमें सोना तस्करी का पूरा हिसाब लिखा हुआ है। अभी तक 50 से अधिक लोगों की सूची पुलिस के पास पहुंच चुकी है। पुलिस इन सभी लोगों को जल्द ट्रैप लगाकर पकड़ेगी। जिन 50 लोगों का रिकार्ड पुलिस को मिला है उनमें से एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं जो तस्करी में रिपीट हुआ हो।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पुनीत दुबई से जिस यात्री को सोने की पेस्ट देता था उसके बैग पर एक कोड वर्ड का टैग लगा देता था। फिर उस बैग और व्यक्ति की तस्वीर भारत बैठे तस्करों को व्हाट्स एप के जरिए भेज देता था। एयरपोर्ट पर बैग और कोड वर्ड का टैग लगा देख आसानी से तस्कर दुबई से सोना लेकर आए यात्री को पहचान लेते थे। दुबई से सोना तस्करी कर लाने वाले यात्री की भारत में बैठे तस्कर वीडियो बनाकर दुबई भेजते थे जिसके बाद उस यात्री को पेमैंट देते थे।