अमृतसर (द पंजाब प्लस) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान आज अमृतसर के छेहरटा में रखे गए कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने स्कूल ऑफ एमिनेंस लोगों को समर्पित किया है।इस दौरान पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने लोगों का संबोधन किया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि आजादी के 76 सालों में किसी भी सरकार ने पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस नहीं खोला।
आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा ही ऐसा प्रयत्न किया गया है। बच्चे इन स्कूलों में शिक्षा भी हासिल करेंगे और अच्छी नौकरियां भी प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सरकार पंजाब में ही शिक्षा को उच्च स्तर को पहुंचाएगी ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए विदेशों में न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि पंजाब का हर युवा पढ़-लिखकर आगे बढ़े, जो अब पूरा हो रहा है। पहले भी स्कूल थे, जिन्हें स्मार्ट स्कूल का नाम दिया गया था पर वहां न तो पढ़ाई का माहौल था और न ही पढ़ने का। स्कूलों में न तो फर्नीचर था और न ही बाथरूम। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूलों को सीखने और सिखाने के लिए उपयुक्त बनाया है। सरकार द्वारा पंजाब में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए अध्यापकों को सिंगापुर भेजा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल के बाहर स्मार्ट स्कूल लिखने से कोई स्कूल स्मार्ट नहीं बन जाता। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी के पास दिल्ली का अनुभव है और हम उसका फायदा पंजाब में उठाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खोले गए ‘आम आदमी क्लीनिक’ में 50 लाख लोग दवा खाकर ठीक हुए हैं और युवाओं को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रही है और अब तक 36 हजार 97 नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। लोग इस बात का जश्न मना रहे हैं कि उनके गांव के लोग बिना किसी सिफारिश के सरकारी नौकरी ले रहे हैं।
सी.एम. मान ने कहा कि विरोधी कहते थे कि आम आदमी पार्टी के पास अनुभव नहीं है, जो बिलकुल सही है। यह सच है क्योंकि हमने किसी भी रेत, बजरी, माइनिंग, परिवहन आदि माफिया में भाग नहीं लिया है। सरकार के पास अच्छे स्कूल बनाने, भ्रष्टाचारियों को पकड़ने और जेलों में डालने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि पंजाब को लूटने वालो को नहीं बख्शा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई पंजाब के खजाने से एक रुपए भी खाएगा तो यह पैसा ब्याज सहित खजाने में वापस आ जाएगा। सी.एम. मान ने कहा कि वह पंजाब के खजाना भर रहे हैं और खजाने की रक्षा भी कर रहे हैं।