जालंधर (दीपक पंडित) विश्व प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोडल मेले को लेकर तैयारियां जोर शोर से आरंभ हो गई है I 28 सितंबर को मनाए जाने वाले श्री सिद्ध बाबा सोडल मेले को लेकर से जुड़ी हुई सभी संस्थाओं की ओर से भक्तों के उठने बैठने खाने-पीने की जहां उचित व्यवस्था के प्रबंध किए जा रहे हैंI वहीं दूसरी तरफ से जुड़ी संस्था की ओर से मंदिर परिसर को ओर बेहतर व सुंदर बनाने के लिए रंग रोगन एवं मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया हैI तालाब वाले हिस्से में खूबसूरत पेड़ पौधे जहां लगाए जा रहे हैं, वही रंग रोगन का बेहतरीन कार्य किया जा रहा है I यहां यह बता दे कि मेले के दौरान देश विदेश से लाखों सरदारों दर्शनों के लिए आते हैं मेंला कुछ दिन पहले ही आरंभ हो जाता है I
मंदिर से जुड़े हुए भक्त एवं समाज सेवक हितेश चड्ढा ने निगम प्रशासन से मांग की है कि मंदिर मार्ग को जाने वाली सड़कों को भी जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए, वही टांडा रोड से लेकर सोडल फाटक क्षेत्र में जगह-जगह लगने वाले कचरे के घेरे को भी हटवाया जाए जिससे भक्तजनों को दिक्कत का सामना न करना पड़े I इसके अलावा मंदिर मार्ग को जाने वाले फुटपाथों पर रंग रोगन करवाया जाए I
श्री सिद्ध बाबा सोडल मेले को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से आरंभ
Leave a comment
Leave a comment