चंडीगढ़ (द पंजाब प्लस) पंजाब के अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने के लिए पंजाब स्टेट हैल्थ एजैंसी 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक विशेष मुहिम ‘आयुष्मान आपके द्वार’ शुरू करेगी। इसके अंतर्गत योग्य लाभपात्रों को आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के ई-कार्ड जारी करने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
यह मुहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुरू की गई ‘आयुष्मान भव’ अभियान का हिस्सा है। स्टेट हैल्थ एजैंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सी.ई.ओ.) बबीता ने कहा कि यह स्कीम राज्यभर के 800 से अधिक सरकारी और प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों में हरेक परिवार के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक के नकदी रहित इलाज की सुविधा देती है। इस स्कीम के अंतर्गत लगभग 1600 किस्मों के इलाज करवाए जा सकते हैं जिसमें घुटने बदलने, दिल की सर्जरी, कैंसर के इलाज आदि शामिल हैं। अब लाभपात्री नैशनल हैल्थ अथॉरिटी के ‘आयुष्मान एप’ पर भी आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के ई-कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।