जालंधर (दीपक पंडित) नशे की ओवरडोज ने एक युवक की जान ले ली है। संजय शर्मा निवासी बाबा दीप सिंह ने बताया कि उनका पुत्र भावक शर्मा (20) नशे का आदी था जिसे इलाज के लिए नशा छुड़ाओ केन्द्र में दाखिल करवाया गया था लेकिन कुछ दिन पहले वह नशा छुड़ाओ केन्द्र से घर वापस आया तो उसे नशा तस्करों के फोन आने लगे जिस कारण वह फिर नशे की दलदल में फंस गया। उन्होंने बताया कि गत देर शाम वह घर से यह कह कर गया था कि वह अपने दोस्तों के पास जा रहा है लेकिन जब देर रात तक वह घर नहीं आया तो उसके मोबाइल पर कई बार कॉल की लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। कुछ समय बाद जब उन्होंने दोबारा फोन किया तो किसी राहगीर ने उसका फोन उठाया और बताया कि उनका पुत्र बेहोशी की हालत में कालिया कालोनी के नजदीक गिरा पड़ा है।
संजय शर्मा ने बताया कि जब वे अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचे तो भावुक वहां बेहोशी की हालत में पड़ा था। इस पर उसे बाबा दीप सिंह नगर में अपने घर ले गए। घर पहुंचते ही उसकी हालत ज्यादा नाजुक हो गई। इस पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। भावक शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी बाबा दीप सिंह नगर की मृत्यु की सूचना थाना डिवीजन नंबर 1 को दी गई तथा मौके पर ए.एस.आई. सतविन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे। पुलिस ने मृतक भावक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया।