जालंधर (दीपक पंडित) स्वच्छ भारत मिशन सीजन 2 मुहिम के तहत नगर निगम प्रशासन की और से आज टांडा रोड पर सफाई व्यवस्था की मुहिम चलाई गई । इस दौरान टांडा रोड क्षेत्र में सफाई व्यवस्था जहां दुरुस्त करवाई गई वहीं कुछ दुकानो में जाकर चेकिंग की गई वह उन्हें पॉलिथीन प्रयोग न करने की अपील के साथ-साथ चेतावनी भी दी गई। टीम का नेतृत्व कर रही मैडम सुमन ने बताया कि सरकार के निर्देशों पर स्वच्छ भारत मुहिम के तहत शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के बाहर की मुख्य सड़कों पर सफाई व्यवस्था करवाई जा रही हैl वहीं लोगों को पॉलिथीन प्रयोग न करने की भी अपील की जा रही है उनकी भी शहर वासियों से अपील है कि वह अपने आसपास साफ सफाई रखें। जिससे उनका शहर सुंदर व साफ नजर आए । उन्होंने कहा कि कुछ दुकानों में पॉलिथीन को लेकर चेकिंग की गई है व उन्हें चेतावनी दी गई है l मुहिम के दौरान टांडा रोड पर काफी समय से पड़ा हुआ मलवा व कचरा भी हटवाया, हालांकि बारिश शुरू होने के चलते सफाई महिमा को रोकना पड़ा। इस अवसर पर निगम टीम के कई सदस्य उपस्थित थे।