जालंधर (दीपक पंडित) नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर कौर रंधावा की ओर से आज वॉटर एंड सीवरेज सप्लाई विभाग एवं प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अफसरों एवं मुलाजिमों के साथ मीटिंग की I इस दौरान मैडम गुरविंदर कौर रंधावा ने 8 की 8 जोनो के रिकवरी स्टाफ को निर्देश दिए की सोमवार तक अपने अपने जोन के डिफाल्टरो की लिस्ट दें लगभग 50 / 50 डिफाल्टरो की लिस्ट दें l जिससे डिफाल्टर पर बनती कार्रवाई की जाए वही उन्होंने बदली कर के आए अफसरों विक्रांत, हरप्रीत सिंह वालिया, दर्शन भगत व उनकी टीम की प्रशंसा की l जिन्होंने पिछले साल से अधिक रिकवरी की l अफसरों ने बताया कि पिछले साल 1 अप्रैल 2022 से 21 सितम्बर तक 5 करोड़ 13 लाख की रिकवरी की थी वही इस साल 1 अप्रैल 2023 से 21 सितंबर तक एक करोड़ 30 लाख की रिकवरी की है वही प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने भी अभी तक 75 लाख की रिकवरी कर ली है / उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और रिकवरी तेज की जाएगी / लोगों से भी अपील है कि वह अपने बकाया टैक्स अदा करें जिससे निगम प्रशासन को कोई सख्त एक्शन ना लेना पड़े।