जालंधर (दीपक पंडित) भारत में राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के बीच हुई बैठक हुई। इस दौरान मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स-आतंकवादियों को लेकर फैसले पर कार्रवाई शुरू हो गई है। बैठक में लिए गए फैसले में एजेंसियों ने कनाडा में मारे गए भारत के 10 लाख के ईनामी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर निवासी भारसिंहपुरा (फिल्लौर) जालंधर की संपत्ति सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
निझर के बंद घर के बाहर नोटिस चिपकाया गया है, जोकि मोहाली की विशेष एनआईए सह सीबीआई अदालत ने जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि एन.आई.ए. ने हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति जब्त करने के लिए याचिका दायर की है। इस मामले में परिजन 11 अक्टूबर को मोहाली की विशेष एन.आई.ए. अदालत में अपना पक्ष रख सकते हैं।
45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की इस साल 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरी में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच काफी विवाद चल रहा है। कनाडा का आरोप है कि निज्जर कनाडा का नागरिक था और भारत ने अपने एजेंटों के जरिए उसकी हत्या करवाई है। कनाडा में रॉ के अधिकारी पवन रॉय को भी देश छोड़ने का आदेश भी दिया गया है।