नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) कनाडा के काॅलेजों और यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर उनके अभिभावक चिंता में आ गए है। दरअसल, खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा के रिश्तों में आई दरार को लेकर वहां के हालात नाजुक बने हुए है। जिसके चलते पिछले हफ्ते भारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों के भारत में एंट्री बैन कर दी है। वहीं अब इस बीच कनाडा पढ़ने गए भारतीय़ छात्रों के अभिभावक इस तनाव को लेकर चिंतित है।
इस बीच एक परिवार की पीड़ा भी सामने आई। फिरोजपुर के गांव नूरपुर सेठां के ज्यादातर युवक कनाडा गए है, जिसमे से कई युवकों को सिटिजनशिप मिली हुई है लेकिन उनका भारत आना अब परिवार वालों को मुश्किल लग रहा है जिससे परिवार वाले मायूस है। अभिभावकों ने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी ट्रैवल एडवाइजरी के बाद केंद्र सरकार से अपने बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इसी तरह पंजाब के एक गांव से कनाडा गए बच्चों के भारत आने को लेकर परिवार चिंतित है। उन्होंने केंद्र सरकार से भरोसा जताया है कि भारत अपने नागरिकों को वहां कुछ नहीं होने देगा।इस बीच कनाडा में रह रहे एक सिख ने कहा कि परेशानी होना स्वाभाविक है। कनाडा सरकार को ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाना चाहिए, जिससे दोनों मुल्कों में दूरियां बढ़े। कनाडा पंजाबियों ने बसाया है, वहां वह कारोबार भी कर रहे हैं। कनाडा की तरक्की में पंजाबियों का अहम योगदान है।